29.5 C
Jaipur
Thursday, August 7, 2025

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे लुढ़ककर 87.66 पर बंद

Newsअमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे लुढ़ककर 87.66 पर बंद

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 48 पैसे लुढ़ककर 87.66 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और व्यापार शुल्क से जुड़ी अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित होने से रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए उच्च सीमा शुल्क ने वैश्विक व्यापार परिदृश्य में व्यापक व्यवधान को लेकर नई चिंताएं पैदा कर दी हैं।

तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) की तरफ से डॉलर मांग आने से भी कारोबार के दौरान रुपये में गिरावट आई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.21 पर खुला। बाद में रुपया 87.73 के निचले स्तर तक गया।

कारोबारी सत्र के अंत में रुपया 87.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 48 पैसे की बड़ी गिरावट है।

शुक्रवार को रुपया 47 पैसे चढ़कर 87.18 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी के बीच हमारा अनुमान है कि रुपया कमजोर रहेगा। हालांकि, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को लेकर चर्चा के बीच अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कारोबारी अमेरिका से आने वाले कारखाना ऑर्डर के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। इसी सप्ताह रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं।’’

चौधरी ने कहा कि डॉलर-रुपये का हाजिर भाव 87.40 से 88 के बीच रहने की संभावना है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने सोमवार को अगली द्विमासिक मौद्रिक नीति पर निर्णय लेने के लिए तीन दिवसीय विचार-विमर्श शुरू किया।

छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बुधवार को अगली द्विमासिक नीति दर की घोषणा करेगी।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 प्रतिशत घटकर 98.77 रहा।

इस बीच, वायदा कारोबार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.06 प्रतिशत घटकर 68.93 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 418.81 अंक बढ़कर 81,018.72 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 157.40 अंक बढ़कर 24,722.75 पर बंद हुआ।

शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, एफआईआई पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को शुद्ध आधार पर 2,566.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles