ठाणे, पांच अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 23 वर्षीय एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक ऑटो-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है।
भोईवाड़ा के सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी पाटिल ने बताया कि ट्रांसजेंडर और 28 वर्षीय आरोपी दोनों भिवंडी शहर में रहते थे और उनके बीच प्रेम संबंध थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रांसजेंडर व्यक्ति को अक्सर फोन करता था और उसे परेशान करता था।
पुलिस ने बताया कि लगातार उत्पीड़न से तंग आकर उसने एक अगस्त को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया।
भाषा सिम्मी गोला
गोला