26.5 C
Jaipur
Friday, August 8, 2025

कुछ विदेशी पर्यटकों को अमेरिका में प्रवेश के लिए 15,000 डॉलर तक का बांड देना होगा

Newsकुछ विदेशी पर्यटकों को अमेरिका में प्रवेश के लिए 15,000 डॉलर तक का बांड देना होगा

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, पांच अगस्त (भाषा) अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन एक प्रायोगिक कार्यक्रम लागू कर रहा है जिसके तहत पर्यटक या व्यावसायिक वीजा पर अमेरिका आने वाले विदेशी आगंतुकों को 15,000 अमेरिकी डॉलर तक का ‘‘बांड’’ भरना पड़ेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे अपनी वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी देश में न रुकें।

इस कार्यक्रम के दायरे में आने वाले देशों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने एक ‘अस्थायी अंतिम नियम’ जारी किया है जिसके तहत 12 महीने का वीजा बांड प्रायोगिक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस प्रायोगिक कार्यक्रम के तहत व्यवसाय या पर्यटन के वास्ते अमेरिका आने के लिए बी-1/बी-2 वीजा का आवेदन करने वाले विदेशियों को 15,000 अमेरिकी डॉलर तक का बांड भरना पड़ सकता है।

मंत्रालय ने कहा कि इस नियम को ‘‘वीजा अवधि से अधिक समय तक रुकने और अपर्याप्त जांच-पड़ताल से उत्पन्न स्पष्ट राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे से अमेरिका की रक्षा के लिए ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति का एक प्रमुख स्तंभ’’ बताया गया है।

मंत्रालय ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा, ‘‘व्यापार या मौज मस्ती के लिए अस्थायी आगंतुक (बी-1/बी-2) के रूप में वीजा का आवेदन करने वाले व्यक्ति और मंत्रालय द्वारा चिह्नित ऐसे विदेशी नागरिक जिनका उच्च वीजा अवधि से अधिक दिन तक ठहरने का इतिहास रहा है, अथवा निवेश के जरिए नागरिकता की पेशकश करने वाले व्यक्ति और ऐसे विदेशी जिन्होंने बिना किसी निवास आवश्यकता के नागरिकता प्राप्त की हो, वे इस प्रायोगिक कार्यक्रम के अधीन हो सकते हैं।’’

इस महीने शुरू होने वाला यह प्रायोगिक कार्यक्रम पांच अगस्त, 2026 तक प्रभावी रहेगा।

यह प्रायोगिक कार्यक्रम ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध आव्रजन पर कार्रवाई का हिस्सा प्रतीत होता है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावी अभियान और ‘व्हाइट हाउस’ में उनके दूसरे कार्यकाल का एक प्रमुख एजेंडा है।

सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में यह पाया गया है कि लाखों गैर-अप्रवासी आगंतुक समय पर अमेरिका से प्रस्थान नहीं करते हैं और अपने वीजा की अवधि से अधिक समय तक वहां रुक जाते हैं।

भाषा सुरभि गोला

गोला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles