29 C
Jaipur
Friday, August 8, 2025

उत्तरकाशी में कुदरत का कहर: बादल फटा, 34 सेकेंड में पूरा गांव मलबे में दफन; 4 की मौत, 50 लापता

Newsउत्तरकाशी में कुदरत का कहर: बादल फटा, 34 सेकेंड में पूरा गांव मलबे में दफन; 4 की मौत, 50 लापता

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और कई मकान और होटल तबाह हो गए।  50 से ज्यादा लोगों की लापता होने की खबर है। वहीं सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका है।

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने घटनास्थल के लिए रवाना होने से पहले चार व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि नुकसान की सही जानकारी कुछ देर बाद ही सामने आ पाएगी।

तबाही का वीडियो आया सामने

बादल फटने की दिल दहला देने वाली घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसने तबाही की भयावह तस्वीरें उजागर कर दी हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऊंची लहरें और भारी मलबा पहाड़ से तेजी से नीचे बहता हुआ गांव की ओर आता है। लोग इसे देखकर घबरा जाते हैं और बदहवास होकर इधर-उधर भागते हैं, अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं।

टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में हुए भारी नुकसान पर दुख जताया और प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि सेना, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा जिला प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं।

प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता

धामी ने कहा कि वह निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है। एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी राजेश पंवार ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के उपर बादल फटा जिसकी वजह से नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गयी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में ऊपर से भारी मात्रा में तेजी से पानी और मलबा आया और देखते ही देखते मकान और होटल उसकी चपेट में आ गए।

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles