देवरिया (उप्र) पांच जुलाई (भाषा) देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के नौका टोला में मंगलवार की सुबह घर में फंदे से लटका एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जिले के रुद्रपुर कोतवाली के सरहसबह के नौका टोला के निवासी दिनेश निषाद (42) रात को भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो गया, सुबह जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन को कुछ संदेह हुआ।
उन्होंने कहा कि जब परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो दिनेश का शव पंखे से लटका हुआ पाया।
रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दी है, लेकिन कारणों का पता नहीं चल सका है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब