29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

हमारे कई ब्रांड के पास अब भी बढ़ने की काफी गुंजाइश: इमामी के प्रबंध निदेशक

Newsहमारे कई ब्रांड के पास अब भी बढ़ने की काफी गुंजाइश: इमामी के प्रबंध निदेशक

कोलकाता, पांच अगस्त (भाषा) दैनिक उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली कंपनी (एफएमसीजी) इमामी लिमिटेड ने तेज वृद्धि, नवोन्मेषण और दीर्घकालिक मूल्य सृजन के लिए एक खाका तैयार किया है।

इमामी के पास बोरोप्लस, नवरत्न, झंडू, केश किंग, स्मार्ट एंड हैंडसम, मेंथो प्लस, डर्मिकूल जैसे ब्रांड हैं।

कंपनी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हर्ष वी. अग्रवाल ने वित्त वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में वैश्विक महामारी, मुद्रास्फीति और अस्थिर मांग जैसी व्यापक आर्थिक चुनौतियों पर काबू पाने के बाद इमामी ने अपनी मुख्य श्रेणियों को मजबूत करने एवं अपनी उत्पाद श्रेणियों को भविष्य के लिए तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 वह वर्ष था जब हमने इस धारणा को पूरी तरह से खारिज कर दिया कि इमामी की मुख्य श्रेणियों की वृद्धि दर अब धीमी व स्थिर हो गई। इन ब्रांड में अब भी वृद्धि की काफी गुंजाइश है और कंपनी इस मौके का फायदा उठाने के लिए आक्रामक रूप से काम कर रही है। इमामी की रणनीति साबुन या टूथपेस्ट जैसी श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करने के बजाय विशिष्ट, अधिक मुनाफे, कम पहुंच वाले क्षेत्रों को बढ़ाने पर केंद्रित है।’’

अग्रवाल ने कहा कि नवरत्न, डर्मीकूल, बोरोप्लस और केश किंग जैसे प्रमुख ब्रांड का उत्पाद नवाचार के जरिये विस्तार किया जा रहा है।

अग्रवाल ने मुद्रास्फीति में नरमी, स्थिर ब्याज दरों, मध्यम वर्ग के लिए कर राहत और अनुकूल मानसून की भविष्यवाणी के दम पर उपभोग के माहौल में सुधार की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम भविष्य के लिए तैयार उपभोक्ता कारोबार का निर्माण कर रहे हैं। यह केवल कायाकल्प का चरण नहीं है। यह तेजी से आगे बढ़ने का चरण है। हम तो महज अभी बस शुरुआत कर रहे हैं।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles