नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) जमीन, मकान के विकास से जुड़ी कंपनी आशियाना हाउसिंग लि. ने चालू वित्त वर्ष में बुजुर्गों के लिए आवासीय परियोजनाओं के विकास पर 425 करोड़ रुपये का निवेश करने की मंगलवार को घोषणा की।
इस निवेश के साथ कंपनी मुंबई और बेंगलुरु के बाजारों में उतरने जा रही है।
आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कंपनी बुजुर्गों के लिए आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 425 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कुल पांच से छह परियोजनाएं मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र- दिल्ली और चेन्नई में शुरू की जाएंगी।’’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं पांच से सात साल में पूरी तरह से तैयार होंगी।
कंपनी बुजुर्गों के लिए आवास मुहैया कराने के क्षेत्र में अपनी स्थिति को लगातार मजबूत कर रही है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने इस खंड में 213 करोड़ रुपये का निवेश किया था और 382 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की था।
इस वित्त वर्ष में आशियाना ने बुजुर्ग आवासीय खंड के लिए 450 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग मूल्य का लक्ष्य रखा है।
गुप्ता ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिकों का आवास हमारे लिए एक कारोबारी क्षेत्र से कहीं अधिक है। यह बुजुर्ग व्यक्तियों की आवश्यकता और सामाजिक प्रासंगिकता से जुड़ी एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हम अन्य लोगों के लिए भी जयपुर और जमशेदपुर (झारखंड) में 200 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं।’’
कंपनी के अनुसार, वह वर्तमान में नौ परियोजनाओं पर काम कर रही है। इनमें से तीन भिवाड़ी (एनसीआर), तीन चेन्नई और एक-एक जयपुर, पुणे और लवासा (पुणे) में हैं। अब यह बेंगलुरु और मुंबई में भी अपना विस्तार करने की योजना बना रही है।
दिल्ली स्थित आशियाना हाउसिंग बुजुर्गों के लिए आवास बनाने वाली देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी है। कंपनी ने चार दशक से अधिक समय में चार श्रेणियों…वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास, प्रीमियम होम्स, एलीट होम्स और बच्चों के लिए घर… में 55 से ज्यादा परियोजनाएं विकसित की हैं।
कंपनी की कुल आवासीय परियोजनाओं में बुजुर्गों से जुड़ी परियोजनाओं की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से अधिक है।
भाषा रमण अजय
अजय