देहरादून, पांच अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आपदा आने के बाद सेना के जवान भी घटनास्थल पहुंचकर बचाव कार्यों में जुट गए हैं ।
सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सूचना मिलते ही सेना की आईब्रेक्स ब्रिगेड के जवानों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। पोस्ट में कहा गया है कि आपदा में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
सेना ने कहा कि वह आपदा की घड़ी में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
भाषा दीप्ति जोहेब
जोहेब