28.9 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद से लद्दाख में 1,600 किमी से अधिक सड़क निर्माण: सरकार

Newsकेंद्रशासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद से लद्दाख में 1,600 किमी से अधिक सड़क निर्माण: सरकार

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि 2019 में केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद से लद्दाख में लगभग 1,670 किलोमीटर अतिरिक्त सड़कों का निर्माण हुआ है या पक्की सड़कें बिछाई जा चुकी हैं।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अब भारी बर्फबारी के दौरान सड़क संपर्क सुगम बनाने के लिए बर्फ हटाने वाली मशीनें तैनात हैं। समग्र संपर्क में सुधार के लिए विभिन्न स्थानों पर हेलीपैड भी बनाए गए हैं।

राय ने कहा कि पुनर्गठन के बाद लद्दाख में सड़क बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 2019 में केंद्र शासित प्रदेश के गठन के बाद से लगभग 1,670 किलोमीटर अतिरिक्त सड़कों का निर्माण, या पक्की सड़कें बिछाई गई हैं। इन योजनाओं में केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा प्रशासित योजनाएं शामिल हैं।’’

भाषा वैभव सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles