बैंकॉक, पांच अगस्त (भाषा) भारतीय मुक्केबाजों ने अंडर 19 और अंडर 22 एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और मंगलवार को सात महिला मुक्केबाजों ने अपने पदक पक्के कर लिये ।
अंडर 19 वर्ग में यशिका (51 किलो), निशा (54 किलो), मुस्कान ( 57 किलो ), विनी (60 किलो) , निशा (65 किलो ) , आकांक्षा (70 किलो ) और आरती कुमारी (75 किलो ) सेमीफाइनल में पहुंच गईं ।
भारत अंडर 22 वर्ग में एक दर्जन से अधिक पदक पक्के कर चुका है ।
यशिका ने उजबेकिस्तान की मुख्तसर अलीवा को 3 . 2 से हराया जबकि निशा ने 54 किलोवर्ग में किर्गीस्तान की मिलाना शिखशाबेकोवा को रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने (आरएससी) के आधार पर मात दी ।
मुस्कान ने उजबेकिस्तान की रूबिया रवशानोवा को सर्वसम्मति से लिये गए फैसले में हराया । विनी ने किर्गीस्तान की अदेलिया किजी को रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने पर मात दी ।
निशा ने 65 किलोवर्ग में चीनी ताइपै की यू एन लि को तीन राउंड के बाद सर्वसम्मति से लिये गए फैसले पर हराया । आकांक्षा ने मंगोलिया की एनखगेरेल गेरेलमंख को पहले ही दौर में आरएससी पर हराया । आरती ने कजाखस्तान की जरीना टी को 4 . 1 से मात दी ।
सुमन कुमारी को 48 किलोवर्ग में उजबेकिस्तान की मफ्तुना मुसुरमोनोवा ने 3 . 2 से मात दी ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर