श्रीनगर, पांच अगस्त (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2013 बैच के अधिकारी अंशुल गर्ग (36) को मंगलवार को रणनीतिक रूप से अहम कश्मीर का संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया। इसी के साथ वह इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा अधिकारी बन गए हैं।
गर्ग उन 10 आईएएस अधिकारियों और चार जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) अधिकारियों में शामिल हैं जिनका उपराज्यपाल प्रशासन ने तबादला किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गर्ग का तबादला कर उन्हें कश्मीर का संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।
वह वी के बिधूड़ी का स्थान लेंगे, जिन्हें इस वर्ष 16 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली स्थानांतरित कर दिया था।
संभागीय आयुक्त के रूप में गर्ग कश्मीर संभाग के 10 जिलों के उपायुक्तों के कामकाज को देखेंगे। वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे और पुलिस व सुरक्षा बलों के साथ मिलकर काम करेंगे।
गर्ग उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में चर्चित हुए थे, जब उन्हें 2019 में उपायुक्त नियुक्त किया गया था।
गर्ग ने कुपवाड़ा में अपनी तैनाती के दौरान नियंत्रण रेखा के नजदीक बसे दूरदराज के गांवों की यात्रा की थी, जहां उनकी मुलाकात ग्रामीणों के एक समूह से हुई। ग्रामीणों ने सात दशकों के इंतजार के बाद इतना ही पूछा, ‘‘क्या हमें बिजली मिल सकती है?’’
इस सवाल से परेशान गर्ग ने तुरंत ही क्षेत्र में बिजली लाने को अपना मिशन बना लिया।
गर्ग ने एक समर्पित टीम तैयार कर परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया और भारी बर्फबारी, कर्मचारियों की कमी और लॉकडाउन जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए, तीन गांवों को राष्ट्रीय ग्रिड से सफलतापूर्वक जोड़ दिया। बिजली आने पर ग्रामीणों के बीच खुशी देखी जा सकती थी।
जीएडी के आदेश के मुताबिक गर्ग के अलावा, परिवहन विभाग के सचिव नवीन एस एल को नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है और उन्हें नागरिक उड्डयन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इस प्रकार, शाहिद इकबाल चौधरी को इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
आदेश के मुताबिक नियुक्ति के आदेश की प्रतीक्षा कर रही अवनी लवासा को परिवहन विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि पुंछ के उपायुक्त विकास कुंडल को स्थानांतरित कर जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।
आदेश के मुताबिक जम्मू के उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का नया सीईओ बनाया गया है।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश