29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

विवादित टिप्पणी के लिए भाजपा एमएलसी फुके ने माफी मांगी

Newsविवादित टिप्पणी के लिए भाजपा एमएलसी फुके ने माफी मांगी

मुंबई, पांच अगस्त (भाषा) भाजपा के विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) परिणय फुके ने शिवसेना को लेकर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए मंगलवार को माफी मांग ली।

उन्होंने खुद को भंडारा जिले में ‘शिवसेना का पिता’ बताया था जिससे विवाद खड़ा हो गया था और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेताओं ने टिप्पणी पर ऐतराज़ जाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की आलोचना की थी।

फुके ने दावा किया कि उनकी टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला गया और उनका इरादा गठबंधन सहयोगी शिवसेना की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

फुके ने एक बयान में कहा, ‘जो कुछ बताया गया है, वह कहने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। अगर मेरी टिप्पणी से शिवसेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं।’

इससे पहले भाजपा नेता फुके ने कहा था, ‘मुझे एक ज़रूरी बात का एहसास हुआ। जब कोई बेटा परीक्षा में अच्छे अंक लाता है, तो या तो उसकी या उसकी मां की तारीफ होती है। लेकिन अगर कुछ गड़बड़ हो जाए, तो सारा दोष पिता पर आ जाता है। अब मुझे पता है कि मैं भंडारा में शिवसेना का पिता हूं। इसीलिए मुझे दोषी ठहराया जा रहा है।’

भाषा नोमान संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles