28.4 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

मानसून ट्रफ उत्तर की ओर खिसका, राजस्थान में बारिश पर लगा ब्रेक

Newsमानसून ट्रफ उत्तर की ओर खिसका, राजस्थान में बारिश पर लगा ब्रेक

राजस्थान में मानसून का असर धीमा पड़ गया है। मंगलवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहा। दिनभर हल्के बादल छाए रहे, लेकिन धूप निकलने से गर्मी भी महसूस की गई। जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जैसे इलाकों में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बना रहा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अगले 5 दिन बारिश की संभावना बेहद कम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4–5 दिन राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की संभावना कम है और मौसम शुष्क बना रह सकता है। 15 अगस्त तक इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना जताई जा रही है।

पिछले 24 घंटे में कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा कोटा के दीगोद में 20 मिमी रही। इसके अलावा प्रतापगढ़ में 4, डूंगरपुर के सागवाड़ा में 13, ओबरी में 9, बूंदी के रायथल में 8, बांसवाड़ा के घाटोल में 9, करौली के श्रीमहावीरजी और झालावाड़ के पिड़ावा में 3 मिमी वर्षा हुई।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर दिशा की ओर खिसकी हुई है। यह अमृतसर, पटियाला, मुजफ्फरनगर, वाल्मीकि नगर होते हुए अरुणाचल प्रदेश की ओर बढ़ रही है। इसी कारण उत्तर भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश ज्यादा हो रही है, जबकि राजस्थान में मानसून की गतिविधि कमजोर पड़ गई है।

गर्मी फिर सताने लगी

गंगानगर में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फलोदी में 36.8, बीकानेर में 36.8, जैसलमेर में 36.7, बाड़मेर में 35.8, और हनुमानगढ़ में 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जयपुर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं और अन्य कई जिलों में भी तापमान 33 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।

बरसात अब भी औसत से ज्यादा

हालांकि हाल के दिनों में बारिश धीमी हुई है, लेकिन अब तक इस मानसून सीजन में औसत से 81% ज्यादा वर्षा हो चुकी है। 1 जून से 4 अगस्त तक जहां सामान्यत: 237 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार अब तक 428.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

आगे क्या

मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, रक्षा बंधन तक मानसून की सुस्ती जारी रह सकती है। 6 और 7 अगस्त को भी राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः- पेड़ लगने के दावों की असलियत: जंगल बढ़े नहीं, उजड़ गए

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles