29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

राखी पर घर लौटने की जल्दी में कर रहे थे काम, हादसे का शिकार हुए मजदूर

Newsराखी पर घर लौटने की जल्दी में कर रहे थे काम, हादसे का शिकार हुए मजदूर

श्रीमाधोपुर (सीकर) में सीवरेज लाइन का काम करते समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कार्य के दौरान दो मजदूर करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में दब गए। आसपास मौजूद लोगों को समय पर सूचना मिल गई और उन्होंने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया है कि दोनों मजदूर राखी पर घर लौटने की जल्दी में थे, इसी वजह से रातभर काम में लगे रहे। इसी बीच यह हादसा हो गया।

सुरक्षा इंतज़ामों में भारी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि ठेकेदार द्वारा सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए बिना ही मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा था।

स्थानीय लोगों की तत्परता ने बचाई जान

घटना चौधरी धर्मशाला के पास रात के समय हुई, जब गड्ढा खोदते वक्त मिट्टी अचानक धंस गई। इसमें ग्वालियर निवासी सचिन और अजमेर निवासी अमरचंद फंस गए थे। मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता से रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला गया।

ठेकेदार पर नाराजगी, कार्य पर रोक

घटना के बाद दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल सीवरेज का काम रोक दिया गया है। वार्डवासियों ने ठेकेदार की लापरवाही को लेकर रोष जताया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः- NSUI का प्रदर्शन तेज, छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित करने की मांग

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles