मुंबई, सात अगस्त (भाषा) पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर इकबाल मिर्ची के सहयोगी को एक सिनेमाघर को कथित तौर पर ध्वस्त करने और उसके भूखंड को 15 करोड़ रुपये में बेचने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ईडी ने धन शोधन के एक मामले में इस संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया था।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अब्दुल कादिर अली मोहम्मद (75) को बुधवार को दक्षिण मुंबई की वी.पी. रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने हाल में शिकायत दर्ज कराई थी कि गिरगांव स्थित न्यू रोशन टॉकीज थिएटर को ध्वस्त कर दिया गया और उसकी जमीन को बेच दिया गया। इस संपत्ति को ईडी ने कुर्क किया था।
उन्होंने बताया कि बाद में अब्दुल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी, अतिक्रमण और जालसाजी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि इकबाल मिर्ची से जुड़े इस थिएटर को ईडी ने 2020 में कुर्क किया था।
कुर्की के बावजूद अब्दुल ने थिएटर के मालिकाना हक का दावा करते हुए पिछले साल उसे ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि उसने कथित तौर पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक व्यापारी को 15 करोड़ रुपये में थएटर की जमीन बेचने का सौदा किया और बयाना भी ले लिया था।
अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों को संदेह है कि अब्दुल ने संपत्ति के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की और धोखाधड़ी से थिएटर की जमीन को अपने नाम करवा लिया।
उन्होंने बताया कि अब्दुल और मिर्ची दशकों से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों ने 1982 में संयुक्त रूप से छह लाख रुपये में थिएटर खरीदा था और इसमें अधिकतर योगदान अब्दुल के खाते से आया था। इकबाल मिर्ची की मौत हो चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए जाने के बाद अब्दुल को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा