अजमेर: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अजमेर में एक अनोखा और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल ने समाज के हर वर्ग से जुड़कर त्योहार की आत्मा को जीवंत कर दिया। उन्होंने न सिर्फ आमजन और कार्यकर्ताओं को भाई मानकर राखी बंधवाई, बल्कि समाज की सेवा में लगे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को राखी बांधकर उनका सम्मान भी व्यक्त किया।
यह विशेष कार्यक्रम मनुहार गार्डन में आयोजित किया गया, जहाँ शहर भर से बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे उपस्थित हुए। कार्यक्रम में भावनात्मक माहौल ने सामाजिक समरसता और पारिवारिक जुड़ाव का संदेश दिया।
ये हमारी असली रक्षा करते हैं : सेवाकर्मियों के सम्मान में राखी
विधायक अनीता भदेल ने कहा, डॉक्टर, पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारी त्योहारों पर भी ड्यूटी निभाते हैं और समाज की रक्षा करते हैं। ऐसे में उन्हें राखी बांधना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ये हमारे असली रक्षक हैं।
उन्होंने पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को राखी बांधते हुए उनके कर्तव्यनिष्ठ योगदान के लिए धन्यवाद कहा।
राखी से मिला आत्मीय संबंध का सुख
विधायक ने भावुक होते हुए कहा कि, जब एक बहन अपने भाई को राखी बांधती है, तो उसे जो आनंद मिलता है, वही आज मुझे यहां मिला। आप सभी मेरे परिवार का हिस्सा हैं।
इस मौके पर बुजुर्गों ने विधायक को हृदय से आशीर्वाद दिया—स्वास्थ्य, सेवा भाव और सामाजिक कार्यों में निरंतर सफलता की कामना की।
आशीर्वाद ही मेरा उपहार
कार्यक्रम के अंत में अनीता भदेल ने कहा, मेरे लिए जनता का प्यार और बुजुर्गों का आशीर्वाद किसी भी उपहार से बड़ा है। आपके विश्वास से ही मुझे सेवा की प्रेरणा मिलती है।
कता और स्नेह का उत्सव बना रक्षाबंधन
इस आयोजन ने रक्षाबंधन को केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे सामाजिक एकता, कर्तव्य और मानवीय जुड़ाव का उत्सव बना दिया। विधायक अनीता भदेल की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा और यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया।
यह भी पढ़ेंः- झालावाड़ अस्पताल में घायल बच्चों से मिले डोटासरा, परिजनों को बंधाया ढांढस