29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

धर्मस्थल में कुछ यूट्यूबर और स्थानीय लोगों में हिंसक झड़प मामले में सात प्राथमिकी

Newsधर्मस्थल में कुछ यूट्यूबर और स्थानीय लोगों में हिंसक झड़प मामले में सात प्राथमिकी

धर्मस्थल (दक्षिण कन्नड़), सात अगस्त (भाषा) कर्नाटक के धर्मस्थल के पांगल क्रॉस इलाके में कुछ यूट्यूबर और स्थानीय लोगों के बीच बुधवार को हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने अब तक कुल सात प्राथमिकियां दर्ज की हैं, जिनमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने, धमकी देने और दंगा भड़काने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि यह झड़प यूट्यूबरों, मीडियाकर्मियों और स्थानीय निवासियों के बीच बुधवार शाम को हुई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चार मामले धर्मस्थल पुलिस थाने में और तीन मामले बेलथांगडी पुलिस थाने में दर्ज किए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इस झड़प के सिलसिले में पहली शिकायत बंटवाल निवासी ‘कुडला रैम्पेज’ नामक यूट्यूब चैनल के मालिक अजय ने दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, जब वह पांगल क्रॉस पर एक व्यक्ति की वीडियो बाइट ले रहे थे, तभी 15 से 50 उपद्रवियों के एक समूह ने उनपर, उनके कैमरामैन सुहास, संचारी स्टूडियो के संतोष एवं यूनाइटेड मीडिया के अभिषेक पर हमला कर दिया।

दूसर मसला पुलिस ने स्वत: संज्ञान के आधार पर दर्ज किया है, जिसमें गैर-कानूनी जमावड़ा और दंगा का आरोप है। पुलिस के अनुसार, पांगल क्रॉस पर लगभग 25 से 50 लोग दो अलग-अलग समूहों में आपराधिक कृत्य करने के इरादे से अवैध रूप से इकट्ठा हुए थे। प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें वहां से जाने के लिए कहा, जिसके बावजूद वहां जमा लोगों ने पुलिस के काम में बाधा डाली और आपस में भिड़ गए।

तीसरा मसला थाने के बाहर प्रदर्शन से जुड़ा है और इसे भी पुलिस ने स्वत: संज्ञान के आधार पर दर्ज किया है। इस प्राथमिकी के अनुसार, पांगल क्रॉस की घटना के संबंध में लगभग 50-100 लोगों ने बिना किसी पूर्व अनुमति के धर्मस्थल पुलिस थाने के परिसर के सामने अवैध रूप से भीड़ जमा कर प्रदर्शन किया।

चौथी प्राथमिकी एक अन्य व्यक्ति पर हमले से जुड़ी है, जिसमें बेलथांगडी निवासी प्रमोद कुमार शेट्टी (42) ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह यूट्यूबरों पर हमले की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद 30 से 40 लोगों के एक समूह ने उन्हें गाली दी और उन पर हमला किया। आरोप है कि मौके पर मौजूद दो वाहनों और एक कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

इसके अलावा पुलिस ने इस घटना के संबंध में बेलथांगडी पुलिस थाने में भी तीन मामले दर्ज किये हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इस थाने में दर्ज पहला मामला सुवर्ण चैनल के पत्रकार पर हमले से जुड़ा है। चैनल के क्राइम रिपोर्टर बेंगलुरु निवासी हरीश आर ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह झड़प में घायल लोगों की रिपोर्ट करने उजिरे के बेनाका अस्पताल गए तो उन्होंने गिरीश मट्टण्णनवर से वीडियो बाइट देने के लिए कहा।

शिकायत के अनुसार, इस पर आरोपियों ने अचानक उन्हें गाली देनी शुरू कर दी। महेश शेट्टी तिमरोडी और उनके साथियों पर मारपीट का आरोप है। वहीं इस मामले में समीर नामक एक यूट्यूबर पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।

इस बीच बेलथांगडी निवासी गणेश शेट्टी ने भी रिपोर्टर के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, जब वह घायलों को लेकर बेनाका अस्पताल आए तो सुवर्ण न्यूज के रिपोर्टर और कैमरामैन ने महेश शेट्टी तिमरोडी और गिरीश मट्टण्णनवर को बाइट देने के लिए रोक लिया।

आरोप के अनुसार, जब उन्होंने बाइट देने से इनकार किया तो रिपोर्टर और कैमरामैन ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया तथा धक्का-मुक्की की। शिकायत में यह भी कहा गया है कि कुछ देर बाद सुवर्ण न्यूज के एंकर अजित हनुमक्कनवर ने ‘‘महेश शेट्टी तिमरोडी द्वारा सुवर्ण न्यूज चैनल के रिपोर्टर पर हमला’’ की झूठी खबर प्रसारित की।

इस सिलसिले में तीसरा तीसरा मामला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस को सूचना मिली कि उजिरे के बेनाका अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर लगभग 50 से 100 लोग अवैध रूप से इकट्ठा होकर नारे लगा रहे थे। पुलिस के निर्देशों का पालन न करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है।

इस अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सभी मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और जांच जारी है।

इससे पूर्व धर्मस्थल में कथित सामूहिक दफन मामले की जांच को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों और कुछ यूट्यूबर के बीच जमकर मारपीट हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा तथा इस हिंसक झड़प में कुछ यूट्यूबर और कैमरामैन समेत कई लोग घायल हो गये, जिनमें से चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल इलाके में स्थिति शांत है।

भाषा इन्दु नरेश सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles