नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी चुनावी जीत को ‘‘धोखाधड़ी’’ बताकर राहुल गांधी देश के लोगों का अपमान कर रहे हैं और मतदाता कांग्रेस के ऐसे ‘‘गैरजिम्मेदाराना एवं बेशर्मी भरे’’ चरित्र तथा आचरण के लिए उसे खारिज करते रहेंगे।
सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि गांधी ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ आरोप ‘‘हताशा और गुस्से’’ में लगाए हैं, क्योंकि लोग कांग्रेस को अपना जनादेश नहीं दे रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का यह बयान तब आया जब गांधी ने यहां मीडिया के सामने दावा किया कि कर्नाटक में एक लोकसभा क्षेत्र से संबंधित मतदाता आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर निर्वाचन आयोग ने चुनावों में धांधली की ताकि भाजपा को वोट ‘‘चुराने’’ और 2024 के आम चुनाव में सीट जीतने में मदद मिल सके।
कांग्रेस नेता ने भाजपा की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा देश भर में बड़े पैमाने पर ‘‘आपराधिक धोखाधड़ी’’ की जा रही है।
कांग्रेस नेता की टिप्पणी की निंदा करते हुए भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गैरजिम्मेदाराना और बेशर्मी से भरी टिप्पणी की है।’’
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि गांधी ने निर्वाचन आयोग को धोखेबाज कहा है और ‘‘बेशर्मी’’ की सारी हदें पार कर दी हैं।
संसद भवन परिसर में पत्रकारों के साथ बातचीत में प्रसाद ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी 2015 से चुनाव जीत रहे हैं और आप (राहुल गांधी) उसे भी धोखाधड़ी कह रहे हैं। आप देश की जनता का अपमान कर रहे हैं, जिसने मोदी जी के काम, ईमानदारी और उनके नेतृत्व में देश की प्रगति के लिए उन्हें वोट दिया था।’’
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘आप मानहानि के मामलों में जमानत पाने के लिए देश भर में घूमते रहते हैं और किसी को धोखेबाज कहते हैं। मैं राहुल गांधी के बयानों की कड़ी निंदा करता हूं। उनका व्यवहार गैर-जिम्मेदाराना है और उन्हें संवैधानिक संस्था के बारे में भी नहीं पता कि क्या बोलना है।’’
प्रसाद ने कहा कि गांधी ने हताशा और गुस्से के कारण निर्वाचन आयोग के खिलाफ ऐसे आरोप लगाए हैं, क्योंकि लोग कांग्रेस को अपना जनादेश नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आपके ऐसे व्यवहार, चरित्र और आचरण के कारण लोग आपको (कांग्रेस को) वोट नहीं देंगे।’’
भाषा
नेत्रपाल पवनेश
पवनेश