इंफाल, सात अगस्त (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने बृहस्पतिवार को शैलेश कुमार चौरसिया को तत्काल प्रभाव से राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया।
मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘भारत निर्वाचन आयोग की छह अगस्त की अधिसूचना के अनुसरण में मणिपुर के राज्यपाल मणिपुर सरकार के आयुक्त शैलेश कुमार चौरसिया को जनहित में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक मणिपुर का मुख्य निर्वाचन अधिकारी और मणिपुर सरकार का आयुक्त (चुनाव) नियुक्त करते हैं।’’
चौरसिया भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के मणिपुर कैडर के 2007 बैच के अधिकारी हैं।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप