नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) विविध क्षेत्रों में कार्यरत जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के पहले दिन 29 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 18,12,94,964 शेयरों के मुकाबले 5,21,07,720 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 36 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 23 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 20 प्रतिशत अभिदान मिला।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 1,080 करोड़ रुपये जुटाए।
कंपनी ने प्रति शेयर 139-147 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। इससे 17 साल पुरानी इस कंपनी का मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर मूल्यांकन 20,000 करोड़ रुपये बैठता है।
आईपीओ में 1,600 करोड़ रुपये के नए शेयर और 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी का आईपीओ 11 अगस्त को बंद होगा।
दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी 800 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग नागौर, राजस्थान में एक नई एकीकृत सीमेंट इकाई के आंशिक वित्तपोषण के लिए, 520 करोड़ रुपये ऋण भुगतान के लिए और शेष राशि सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च करेगी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय