28.4 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

NIA की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई: फेक करेंसी और अवैध हथियार नेटवर्क पर शिकंजा

NewsNIA की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई: फेक करेंसी और अवैध हथियार नेटवर्क पर शिकंजा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने फेक करेंसी और अवैध हथियारों से जुड़े मामले में शुक्रवार को राजस्थान के कई जिलों में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। श्रीगंगानगर के 13 ठिकानों, जिनमें पुरानी आबादी, पदमपुर और रायसिंहनगर शामिल हैं, पर छापेमारी की गई। वहीं, दौसा और हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे में भी रेड की जानकारी सामने आई है।

हथियार बरामद, कई संदिग्ध हिरासत में; सप्लाई नेटवर्क की पड़ताल

सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में कई हथियार बरामद हुए हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। एनआईए अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और सप्लाई नेटवर्क से जुड़े मामले की जांच कर रही है। एजेंसी जल्द ही आधिकारिक खुलासा कर सकती है।

गैंगस्टर और नशा तस्करी से कनेक्शन की आशंका

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ क्षेत्र में गैंगस्टर गतिविधियां और नशा तस्करी के मामले बढ़े हैं, जिससे इस छापेमारी को इन घटनाओं से भी जोड़ा जा रहा है।

दिलचस्प बात यह है कि स्थानीय पुलिस को इस ऑपरेशन की पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। पुलिस अधिकारियों ने भी रेड से संबंधित किसी भी आधिकारिक जानकारी से इनकार किया है।

एनआईए की गोपनीय रणनीति और आगे की कार्रवाई

जानकारों का मानना है कि एनआईए ने इस ऑपरेशन को पूरी तरह गोपनीय रखा, ताकि सूचना लीक होने से संभावित सबूत नष्ट न हों और आरोपियों को भागने का मौका न मिले। एजेंसी की टीमें अलग-अलग स्थानों से जुटाए गए डिजिटल डाटा, दस्तावेज़ और हथियारों की फॉरेंसिक जांच कर रही हैं। माना जा रहा है कि जांच के दायरे में कई राज्यों के संदिग्ध लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिससे आने वाले दिनों में छापेमारी का दायरा और बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः- NCERT की पाठ्यपुस्तक में ऐतिहासिक त्रुटि: राजस्थान के गौरव को धूमिल करने का आरोप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles