29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

SSC स्टेनोग्राफर 2025: 6 से 8 अगस्त तक देशभर में 3.5 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा

NewsSSC स्टेनोग्राफर 2025: 6 से 8 अगस्त तक देशभर में 3.5 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 6 से 8 अगस्त 2025 तक स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित कर रहा है। यह परीक्षा देशभर के 85 शहरों में स्थित 157 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में हो रही है। राजस्थान में भी कई केंद्र बनाए गए हैं।

इस वर्ष आयोग ने कुल 1,590 रिक्तियां घोषित की हैं, जिनमें 1,360 पद ग्रेड ‘डी’ और 230 पद ग्रेड ‘सी’ के लिए हैं। इन पर 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 79% परीक्षार्थियों को उनकी पहली, दूसरी या तीसरी पसंद के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित हुए हैं।

एडमिट कार्ड और परीक्षा नियम

SSC ने एडमिट कार्ड 4 अगस्त को जारी कर दिए थे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपनी निर्धारित पाली से कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचें। गेट बंद होने के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा की अवधि 1 घंटा है।

वेतनमान और चयन प्रक्रिया

SSC स्टेनोग्राफर पदों के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट और कौशल परीक्षा शामिल है। सातवें वेतन आयोग के अनुसार, ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफरों को लगभग ₹51,000 मासिक इन-हैंड वेतन और ग्रेड ‘डी’ स्टेनोग्राफरों को लगभग ₹36,000 मासिक वेतन मिलता है। इसके साथ ही पदानुसार भत्ते भी दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः- NIA की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई: फेक करेंसी और अवैध हथियार नेटवर्क पर शिकंजा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles