29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

बस पर पेड़ गिरने से पांच लोगों की मौत

Newsबस पर पेड़ गिरने से पांच लोगों की मौत

बाराबंकी (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) जिले के थाना जैदपुर क्षेत्र में हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर हरख गांव के पास राजाबाजार में तेज बारिश के दौरान रोडवेज की अनुबंधित बस पर अचानक एक गूलर का पेड़ गिर गया जिससे चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरख के समीप अनुबंधित रोडवेज बस पर गूलर का पेड़ गिरने से यह हादसा हुआ और जिला प्रशासन द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किये गए।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की अनुबंधित बस सवारियों को लेकर बाराबंकी बस अड्डे से हैदरगढ़ के लिए रवाना हुई थी।

यात्रा के दौरान बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर हरख गांव के समीप राजाबाजार में सड़क किनारे स्थित एक गूलर का पेड़ भारी बारिश के कारण अचानक बस पर गिर पड़ा, जिससे बस को काफी नुकसान पहुंचा और यात्री घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा। तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। जहां पांच यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में चार महिलाएं और बस का चालक शामिल है।

बाराबंकी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल छह लोगों को जिला अस्पताल में लाया गया था। उन्होंने कहा कि इनमें से चार महिलाओं व बस के पुरुष चालक की मौत हो चुकी थी, जबकि एक अन्य घायल युवक का इलाज चल रहा है।

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी की तथा घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की।

राहत एवं बचाव टीम द्वारा क्षतिग्रस्त पेड़ को हटाकर सड़क मार्ग को शीघ्र साफ कराया गया, जिससे यातायात पुनः सुचारु हो गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि बस में 60 यात्री थे। शेष सभी को सुरक्षित रूप से निकालकर उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को परिवहन निगम के माध्यम से पांच लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

भाषा सं जफर संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles