बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने सोशल मीडिया पर पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के निधन को लेकर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पोस्ट आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाली और भावनाएं आहत करने वाली थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि 5 अगस्त को पूर्व राज्यपाल के निधन पर श्रद्धांजलि के मौके पर “तेजसिंह भीयाड़” नाम के अकाउंट से की गई टिप्पणी को लेकर विभिन्न संगठनों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने आपत्ति दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम बनाई गई और संबंधित अकाउंट की जांच की गई।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
जांच में पता चला कि यह अकाउंट तेजमालसिंह पुत्र दीपसिंह, निवासी कोटडियों की ढाणी, भीयाड़, शिव का है। पूछताछ में आरोपी ने अकाउंट और पोस्ट दोनों का मालिकाना हक स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि आपसी भाईचारा बनाए रखें और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की गलत, भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट साझा न करें। ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत जिला पुलिस को दें। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार सख़्त निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- SSC स्टेनोग्राफर 2025: 6 से 8 अगस्त तक देशभर में 3.5 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा