नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) के आगामी संस्करण में ‘डायवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
अभिनेत्री महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभिनेत्री को सिनेमा में उनके योगदान और विभिन्न माध्यमों में उनके प्रभावशाली अभिनय के लिए सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ ‘हीरामंडी’ में बिब्बो जान की अविस्मरणीय भूमिका से दिलों पर राज करने वाली अदिति अपनी प्रतिभा से विश्वभर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहीं हैं। आईएफएफएम 2025 में उनकी भागीदारी से उत्साहवर्धन होगा और विदेशी धरती पर भारतीय सिनेमा के भव्य उत्सव में एक आकर्षण जुड़ने की उम्मीद है।’’
पद्मावत, कातरू वेलियिदाई, चेक्का चिवंता वानम, सूफीयम सुजातयुम और जुबली सरीज से पर्दे पर अपनी भूमिकाओं के लिए पहचान बनाने वाली हैदरी ने ‘डायवर्सिटी इन सिनेमा’ को एक ‘विशेष सम्मान’ बताया।
अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘मेलबर्न हमेशा से गर्मजोशी भरा और स्वागत करने वाला रहा है। सिनेमा का इतने जुनून के साथ जश्न मनाने वाले शहर में सम्मानित होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।’’
महोत्सव निदेशक मितु भौमिक लांगे ने अभिनेत्री की कलात्मक उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ‘सौम्यता और उत्कृष्टता की प्रतिमूर्ति’ हैं।
आईएफएफएम का 2025 संस्करण 14 से 24 अगस्त तक मेलबर्न में आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्क्रीनिंग, रेड कार्पेट गाला, उद्योग पैनल और आईएफएफएम पुरस्कारों का कार्यक्रम होगा।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत