बीजिंग, आठ अगस्त (एपी) चीन के उत्तर-पश्चिमी गांसू प्रांत के युझोंग काउंटी में अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग लापता हो गए। चीन की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, बृहस्पतिवार से हो रही भारी बारिश के कारण लान्झोउ शहर के निकट पहाड़ी क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आ गई और कम से कम एक बार भूस्खलन हुआ।
मूसलाधार बारिश के कारण जिंगलोंग पर्वतीय क्षेत्र में बिजली और दूरसंचार सेवाएं ठप हो गईं, जिससे चार गांवों के 4,000 से अधिक लोगों का संपर्क टूट गया।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने क्षेत्र में बचाव कार्य एवं बाढ़ की रोकथाम के प्रयास तेज करने का आदेश दिया है।
एपी
शुभम अविनाश
अविनाश