नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) वाहनों के टायर बनाने वाली कपंनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत घटकर 163.35 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट कच्चे माल की ऊंची लागत के कारण आई।
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 218.3 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 3,868.94 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त 2024-25 की समान तिमाही में 3,639.08 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 3,695.08 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 3,364.02 करोड़ रुपये था।
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 पहली तिमाही में घरेलू बाजारों में वृद्धि की गति मजबूत रही और कंपनी ने सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की।
भाषा योगेश रमण
रमण