31.4 C
Jaipur
Sunday, August 10, 2025

रैपिडो के प्रायोजन को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए सरनाइक, मंत्री पद के दुरुपयोग का आरोप

Newsरैपिडो के प्रायोजन को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए सरनाइक, मंत्री पद के दुरुपयोग का आरोप

मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) मुंबई में रैपिडो कंपनी द्वारा बाइक टैक्सी का अवैध संचालन किए जाने का पर्दाफाश करने के एक महीने बाद, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक अब विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। मंत्री के परिवार द्वारा आयोजित ‘दही हांडी’ कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक रैपिडो के होने की जानकारी सामने आने के बाद विपक्ष ने मंत्री पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बात करते हुए पड़ोसी ठाणे जिले के प्रभावशाली शिवसेना नेता सरनाईक पर निशाना साधा और अपने मंत्री पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

दो जुलाई को एक बहुचर्चित खुलासे में, परिवहन मंत्री ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के इस दावे की पुष्टि करने के लिए रैपिडो ऐप का इस्तेमाल करके एक ‘राइड बुक’ की कि अवैध बाइक टैक्सी सेवाएं चालू नहीं हैं।

दावे की पड़ताल के लिए प्रताप सरनाइक ने ऐप का इस्तेमाल करके दक्षिण मुंबई स्थित मंत्रालय से मध्य मुंबई स्थित दादर तक की राइड बुक की। जब मोटरसाइकिल सवार मंत्रालय के बाहर पहुंचा, तो मंत्री ने उसे 500 रुपये दिए और अवैध सेवा के बारे में उसे समझाया।

घटना का जिक्र करते हुए रोहित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने तब कहा था कि उसने राज्य में ऐसी सेवाओं की अब भी अनुमति नहीं दी है, लेकिन रैपिडो दही हांडी कार्यक्रम ‘प्रो गोविंदा लीग’ (पीजीएल) का मुख्य प्रायोजक है।

विपक्षी विधायक ने कहा, ‘‘यही रैपिडो कंपनी मंत्री के परिवार द्वारा आयोजित प्रो गोविंदा लीग की मुख्य प्रायोजक है। आपने (सरनाईक) अपने पद का इस्तेमाल करके कंपनी पर अपने कार्यक्रम को प्रायोजित करने के लिए दबाव डाला। यह अनैतिक है।’’

प्रताप सरनाईक के बेटे पूर्वेश सरनाईक ने बाइक टैक्सी सेवा प्रदाता के प्रायोजक होने के कदम का बचाव करते हुए कहा कि मंत्री द्वारा दो जुलाई को की गई कार्रवाई से पहले ही रैपिडो प्रो गोविंदा लीग से जुड़ा हुआ था।

पूर्वेश सरनाईक ने कहा कि इस खेल (दही हांडी) को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles