भुवनेश्वर, आठ अगस्त (भाषा) ओडिशा पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक को नाबालिग लड़की से जबरन शादी रचाने और उसे प्रताड़ित करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यहां एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने अधिकारी की पहचान बालासोर जिले के बलियापाल क्षेत्र निवासी अमित पाधी के रूप में की है जो पुरी जिले में तैनात था।
अधिकारियों ने बताया कि अमित ने जगतसिंहपुर जिले की 10 वीं कक्षा की एक छात्रा से फेसबुक पर पहचान बनाने के बाद कथित तौर पर शादी कर ली और फिर उसे प्रताड़ित किया।
लड़की की उम्र करीब 15-16 साल बताई जाती है।
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया, ‘‘अमित पाधी ने जुलाई 2024 में मेरी नाबालिग बेटी से जबरन शादी कर ली। उसने मजबूर किया कि लड़की दूसरों को अपनी उम्र 22 साल बताए। शादी के बाद अमित और उसके परिवार के सदस्यों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक ने लड़की को जगतसिंहपुर स्थित उसके पैतृक घर पर छोड़ दिया।
जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर उद्गाता ने कहा, ‘‘पीड़ित पक्ष से लिखित शिकायत मिलने के बाद जगतसिंहपुर टाउन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने पहले ही अमित को सूचित कर दिया था कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी, इसलिए वह पुरी से फरार है।’’
उद्गाता ने कहा, ‘‘पुरी के पुलिस अधीक्षक को घटना के बारे में बताए जाने पर उन्होंने अमित को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि आरोपी अब भी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक पर बाल विवाह निषेध अधिनियम के साथ अन्य आरोपों के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में अमित के परिवार के अन्य आरोपी सदस्यों ने उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें जमानत मिल गई।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल