28.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

उदयपुर फाइल्स’ रिलीज़: कन्हैयालाल के बेटों की आंखें नम, कहा— अब तक न्याय नहीं मिला

Newsउदयपुर फाइल्स’ रिलीज़: कन्हैयालाल के बेटों की आंखें नम, कहा— अब तक न्याय नहीं मिला

उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ शुक्रवार को देशभर के 4,500 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई। उदयपुर शहर के अरबन स्क्वायर मॉल में पहला शो देखने पहुंचे कन्हैयालाल के बेटे यश और तरुण फिल्म के उस सीन पर भावुक हो उठे, जिसमें उनके पिता की हत्या का सीन दिखाया गया। दोनों भाई आंसू नहीं रोक पाए।

यश तेली ने कहा— कड़े संघर्ष के बाद यह फिल्म रिलीज़ हुई है। तीन साल से हमारा परिवार न्याय के लिए खड़ा है, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है। देश की जनता हमारी लड़ाई में साथ दे, ताकि आरोपियों को जल्द सजा मिल सके। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में घटना की पूरी सच्चाई और आतंकवादी मानसिकता का चित्रण किया गया है।

कन्हैयालाल हत्याकांड

28 जून 2022 को उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की उनकी दुकान में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या बीजेपी से निलंबित नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने के बाद मिली धमकियों के बीच हुई थी। मामले में एनआईए ने गौस मोहम्मद, मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित 11 आरोपियों पर UAPA, हत्या और आतंकी गतिविधियों के तहत चालान पेश किया।

फिल्म और दर्शकों की प्रतिक्रिया

भरत एस. श्रीनाते के निर्देशन और अमित जानी के निर्माण में बनी इस फिल्म में विजय राज ने कन्हैयालाल की भूमिका निभाई है। हालांकि, प्रशासनिक कारणों से करीब 150 शॉर्ट्स हटाए जाने पर कुछ दर्शकों ने आपत्ति जताई और कहा कि इससे कई तथ्य आमजन तक नहीं पहुंचे। फिल्म के अंत में दर्शकों ने मॉल में “हत्यारों को फांसी दो” के नारे लगाए।

यह भी पढ़ेंः- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वागत से किया इनकार, कहा— बच्चों की मौत के बाद नहीं लूंगा सम्मान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles