26.6 C
Jaipur
Saturday, August 9, 2025

आरजी कर चिकित्सक दुष्कर्म हत्या मामला : छात्रों और लोगों ने पीड़िता की याद में निकाला मशाल जुलूस

Newsआरजी कर चिकित्सक दुष्कर्म हत्या मामला : छात्रों और लोगों ने पीड़िता की याद में निकाला मशाल जुलूस

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, आठ अगस्त (भाषा) कोलकाता स्थित आरजी कर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को एक साल पूरा होने की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों के छात्रों ने आम लोगों के साथ मिलकर जुलूस निकाला और पीड़िता की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में पिछले साल नौ अगस्त को महिला चिकित्सक मृत पाई गई थी।

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट (डब्ल्यूबीजेडीएफ) के आह्वान पर आयोजित यह जुलूस कलकत्ता विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर के निकट कॉलेज स्ट्रीट से शुरू हुआ और पांच किलोमीटर दूर आरजी कर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निकट श्यामबाजार में समाप्त हुआ।

जुलूस में शामिल लोगों ने तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी और सजा की मांग की गई थी। प्रदर्शनकारी ‘हमे न्याय चाहिए’ के नारे लगा रहे थे। कई लोगों ने सिर पर काली पट्टी लगाई थी जिसपर लिखा था, ‘‘हम भूले नहीं हैं और न ही भूलेंगे’।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles