नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में कुछ लोगों ने 21 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में सात लोगों विशाल उर्फ काकू (22), अंकित (22), हिमांशु (25), किशन उर्फ राहुल उर्फ चार्ली (30), चेतन उर्फ लक्की (22), गौरव उर्फ पिल्लू (22) और सुमित उर्फ सिंचू (22) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना चार और पांच अगस्त की दरमियानी रात को हुई थी। नंद नगरी पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि बाल्मीकि मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है।
इसने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घायल आशीष को उसके परिवार वाले जीटीबी अस्पताल ले जा चुके थे। हालांकि, शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान, पुलिस ने सुरागों का विश्लेषण किया और अपराध में कथित रूप से संलिप्त सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
भाषा
देवेंद्र धीरज
धीरज