29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल के संकेत, बीजेपी संगठन में भी बदलाव संभव

Newsराजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल के संकेत, बीजेपी संगठन में भी बदलाव संभव

राजस्थान में भजनलाल सरकार के डेढ़ साल पूरे होने के साथ ही अब मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में अरुण चतुर्वेदी की नियुक्ति के बाद पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं में नई उम्मीदें जगी हैं। इसके साथ ही संगठन के विभिन्न पदों पर संभावित बदलाव और नियुक्तियों को लेकर भी राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं।

इसी माहौल के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का एक बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि मौजूदा मंत्रियों को भी प्रदेश संगठन में शामिल किया जा सकता है और इस पर गंभीरता से विचार चल रहा है।

राठौड़ ने साफ कहा कि सत्ता और संगठन का आपस में गहरा रिश्ता है। उनके अनुसार, सत्ता से संगठन में और संगठन से सत्ता में आना-जाना संभव है, क्योंकि संगठन सर्वोपरि है और वही सत्ता की नींव रखता है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘सिपाही’ की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्हें जहां भी भेजा जाएगा, वहां पूरी निष्ठा से काम करना होगा। किसे किस मोर्चे पर जिम्मेदारी दी जाएगी, इसका अंतिम फैसला संगठन ही करेगा।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राठौड़ का यह बयान आने वाले समय में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल का संकेत हो सकता है। माना जा रहा है कि सरकार और संगठन के बीच तालमेल को मजबूत करने के लिए कुछ मौजूदा मंत्रियों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः- 1992 अजमेर फोटो ब्लैकमेल कांड: 100 से अधिक छात्राओं का शोषण, संगठित नेटवर्क का खुलासा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles