लखनऊ, नौ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शनिवार को रक्षाबंधन पर लखनऊ के निराला नगर में स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम पहुंची और पूजा-अर्चना के बाद बच्चों को राखी बांधी।
राजभवन से जारी बयान के अनुसार सेवाश्रम के अध्यक्ष स्वामी श्री मुक्तिनाथानंद ने राज्यपाल को मिशन की विभिन्न गतिविधियों, सेवा कार्यों तथा समाज के प्रति संस्था के योगदान की विस्तार से जानकारी दी।
राज्यपाल ने मिशन के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रामकृष्ण मिशन जैसे संस्थान समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो सेवा, शिक्षा व नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सेवाश्रम में उपस्थित बच्चों को राखी बांधी तथा उन्हें उपहार स्वरूप कॉपियां और तौलिये प्रदान किए।
स्वामी मुक्तिनाथानंद ने राज्यपाल को पौधा एवं अन्य उपहार भेंट किए। राज्यपाल ने भी उन्हें राजभवन से प्रकाशित पुस्तकें एवं मिष्ठान भेंट कर शुभकामना दीं।
भाषा आनन्द जोहेब
जोहेब