28.6 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

तेलंगाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

Newsतेलंगाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

हैदराबाद, नौ अगस्त (भाषा) तेलंगाना में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार पारंपरिक उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, जो स्नेह और रक्षा का प्रतीक है।

राज्य के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को मंत्री दनसारी अनुसूया और कोंडा सुरेखा, आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारीज की सदस्यों, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नेरेल्ला शारदा और अन्य महिला नेताओं ने राखी बांधी।

तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस मौके पर लोगों को बधाई दीं।

राजभवन द्वारा जारी संदेश में राज्यपाल ने कहा, ‘‘यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र बंधन की शाश्वत भारतीय परंपरा का प्रतीक है। इस दिन बांधे गए प्रेम के धागे दिलों को गहरे स्नेह से बांधें और एकजुटता के अमर बंधन को मजबूत बनाएं।’’

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles