चेन्नई, नौ अगस्त (भाषा) पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) की आम परिषद की बैठक में शनिवार को पार्टी अध्यक्ष अंबुमणि का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया।
चेन्नई के पास मामल्लापुरम में आयोजित इस बैठक में पहली बार संस्थापक एस. रामदास की अनुपस्थिति में यह निर्णय भी लिया गया कि पार्टी महासचिव एस. वदिवेल रावणन और कोषाध्यक्ष एम. तिलकबामा भी अगस्त 2026 तक अपने-अपने पदों पर बने रहेंगे।
पार्टी के एक प्रस्ताव में कहा गया है कि कार्यकाल विस्तार 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया गया है और पदाधिकारियों को चुनावों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
अंबुमणि ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्य लक्ष्य द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) को सत्ता से हटाना है। उन्होंने लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप एक अच्छा, विशाल गठबंधन बनाने, चुनाव जीतने और सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त किया।
पार्टी पर नियंत्रण को लेकर अपने पिता रामदास के साथ जारी विवाद की पृष्ठभूमि में, अंबुमणि मंच पर एक खाली कुर्सी के बगल में बैठे। उन्होंने कहा कि वह कुर्सी रामदास के लिए आरक्षित है, जो पार्टी का मार्गदर्शन करते रहे हैं।
उन्होंने कहा: ‘‘यह अय्या (रामदास) के लिए स्थायी कुर्सी है, मुझे विश्वास है कि वह आएंगे… वह एक राष्ट्रीय नेता हैं, लक्ष्यों को हासिल करने वाले व्यक्ति हैं, एक समाज सुधारक हैं।’’
रामदास ने अपनी अनुपस्थिति में पीएमके की बैठक आयोजित किए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
पीएमके के महासचिव और रामदास के समर्थक मुरली शंकर ने कहा कि आम परिषद की बैठक की कोई वैधता नहीं है।
भाषा जोहेब धीरज
धीरज