30.9 C
Jaipur
Sunday, August 10, 2025

लंदन : फलस्तीनी समूह पर प्रतिबंध से जुड़े नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन, 200 लोग गिरफ्तार

Newsलंदन : फलस्तीनी समूह पर प्रतिबंध से जुड़े नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन, 200 लोग गिरफ्तार

लंदन, नौ अगस्त (एपी) ब्रिटेन में फलस्तीन समर्थक समूह पर लगाए गए प्रतिबंध पर पुनर्विचार के लिए सरकार पर दबाव बनाने के वास्ते जानबूझकर कानून का उल्लंघन करने के आरोप में शनिवार को 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।

संसद ने जुलाई की शुरुआत में ‘पैलेस्टाइन एक्शन’ नामक समूह पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून पारित किया था। यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया था क्योंकि समूह के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर ब्रिटेन की वायुसेना के अड्डे में घुसकर दो विमानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। कार्यकर्ता गाजा में हमास के खिलाफ इजराइल के हमलों का समर्थन करने के लिए ब्रिटेन के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे है।

समूह के समर्थकों का कहना है कि इस कानून के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अवैध रूप से पाबंदी लगाई गई है।

शनिवार को संसद भवन के बाहर 500 से अधिक प्रदर्शनकारी जमा हो गए, और कई प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर ले रखे थे जिन पर लिखा था, “मैं नरसंहार का विरोध करता हूं। मैं पैलेस्टाइन एक्शन का समर्थन करता हूं।”

इस बीच पुलिस ने 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

एपी

जोहेब धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles