RPSC SI Vacancy 2025 : राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए नई भर्ती की घोषणा की है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 10 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को फॉर्म राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर (AP) की 896, सब इंस्पेक्टर (एपी) सहरिया की 4, सब इंस्पेक्टर (एपी) अनुसूचित क्षेत्र के लिए 25, सब इंस्पेक्टर आईबी की 26 और प्लाटून कमांडर (RAC) की 64 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा निकाली गई सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर (RAC) भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ होना जरूरी है।
भर्ती के लिए उम्र सीमा तय
राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर (RAC) पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा तय कर दी गई है। उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को 20 से 25 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। अधिकतम उम्र सीमा में सभी उम्मीदवारों को 3 की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट भी लागू होगी। एसआई भर्ती के लिए न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होना जरूरी है। वहीं, सीना 81 सेमी और फुलाने के बाद 86 सेमी होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: ‘दो धारी’ तलवार पर बीजेपी! इतिहास के मुद्दे पर राजपूत खफा, क्या मराठों को नाराज़ करने का जोखिम उठा पाएगी?
कैसे करें अप्लाई
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर (RAC) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद भर्ती सेक्शन में पहुंच कर RPSC SI Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी-पासवर्ड बनाएं।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी दोबारा चेक करें और फिर फाइनल सबमिट करें।
- आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें।
तीन चरणों में होगा चयन
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर (RAC) भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण और साक्षात्कार शामिल किया गया है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – ₹600
- नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार – ₹400
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल के संकेत, बीजेपी संगठन में भी बदलाव संभव