गौरेला (छत्तीसगढ़), 10 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना गौरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरेला-शहडोल (मध्य प्रदेश) मुख्य मार्ग पर बांधमुड़ा बैरियर के पास शनिवार रात हुई।
उन्होंने बताया कि एक परिवार के चार सदस्य रक्षाबंधन मनाने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घूमने के लिए अपने घर से निकले थे।
अधिकारी ने कहा कि आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क पर आवारा मवेशियों से टकरा जाने के बाद चालक ने मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो दिया, जिससे दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उन्होंने बताया कि दुर्गावती और सनी की मौके पर ही मौत हो गई तथा समीर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये सभी खड़गवा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
अधिकारी ने बताया कि सुरेश नाम के एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल