खरगोन (मध्यप्रदेश), 10 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक सड़क हादसे में इंदौर निवासी एक पिता-पुत्री की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के गांव भीलगांव के पास शनिवार शाम यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि इंदौर के नया बसेरा स्थित छोटी खजरानी के निवासी रवि बड़ोदिया (30) मोटरसाइकिल से अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपने मामा के यहां जा रहे थे तभी भीलगांव के पास एक पुलिया पर बने मोड़ पर हादसा हो गया।
मीणा ने बताया कि इस हादसे में रवि और चार वर्षीय उसकी बेटी भूमिका की मौत हो गई जबकि पत्नी मीनू (24) और भांजा कान्हा मोहते (12) घायल हो गए।
कसरावद थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र
खारी
खारी