31.4 C
Jaipur
Sunday, August 10, 2025

शिमला में बोर्डिंग स्कूल के तीन छात्र लापता, तलाश जारी

Newsशिमला में बोर्डिंग स्कूल के तीन छात्र लापता, तलाश जारी

शिमला, 10 अगस्त (भाषा) शिमला के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के कक्षा छह के तीन छात्र लापता हो गए हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू से इसकी जांच की जा रही है।

छात्रों को सप्ताहांत स्कूल से बाहर जाने की अनुमति दी जाती है। पुलिस के मुताबिक, लापता छात्र शनिवार दोपहर 12 बजकर नौ मिनट पर स्कूल से निकले थे और वे शाम पांच बजे तक वापस नहीं लौटे। स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और प्रधानाचार्य ने शिकायत दर्ज कराई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इन छात्रों को शनिवार को शिमला में मॉल रोड के पास अलग-अलग जगहों पर देखा गया था।

पुलिस के अनुसार, लापता छात्रों के अभिभावकों को सूचित कर दिया गया है और निजी स्कूल के इन छात्रों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि जहां-जहां छात्र गए होंगे, वहां जाकर तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा, शिमला के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पुलिस ने बताया कि न्यू शिमला थाने में शनिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137बी (नाबालिगों का अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया।

भाषा यासिर पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles