29 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

SI भर्ती पेपर लीक: पेपर लीक में ‘कड़ी से कड़ी’ जुड़ने का सिलसिला जारी, राजकुमार यादव की गिरफ्तारी के मामले में बड़ा खुलासा

NewsSI भर्ती पेपर लीक: पेपर लीक में 'कड़ी से कड़ी' जुड़ने का सिलसिला जारी, राजकुमार यादव की गिरफ्तारी के मामले में बड़ा खुलासा

जयपुर। राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव और उसके बेटे भरत यादव को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को 12 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपी हेड कांस्टेबल राजकुमार पुलिस आयुक्तालय जयपुर में तैनात है। वह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) रह चुका है। गहलोत ने उम्मीद जताई है कि एसओजी बिना किसी दबाव के इस मामले की जांच कर तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचेगी।

पुलिस के अनुसार पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार प्रोबेशनर उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह यादव से पूछताछ के दौरान सामने आया कि उसने प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही आयुक्तालय जयपुर में तैनात हैड कांस्टेबल राजकुमार यादव से ले लिया था। जांच में राजकुमार यादव द्वारा अपने बेटे भरत एवं परिचित रविन्द्र सैनी को भी लिखित परीक्षा से पहले ही उक्त लीक प्रश्नोत्तर सेट पढ़ाने की बात सामने आई है। इस पर आरोपी राजकुमार एवं उसके बेटे भरत को आज गिरफ्तार करके 12 अगस्त तक पुलिस हिरासत में लिया गया।

पुलिस अनुसार राजकुमार यादव से मिले प्रश्नोत्तर सेट को परीक्षा से पहले पढ़कर सत्येंद्र सिंह मैरिट में क्रमांक 12 पर और रविन्द्र सैनी 156 पर रहा और अविधिक रूप से उपनिरीक्षक के पद पर चयनित हुए। भरत यादव अविधिक रूप से उपनिरीक्षक की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ था। हालांकि वह शारीरिक दक्षता परीक्षा में विफल रहा।

हेड कांस्टेबल राजकुमार, गहलोत के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान उनकी सुरक्षा में कार्यरत थे और राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद भी उनके पीएसओ के रूप में कार्यरत रहे। वह पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत मालवीया के पीएसओ भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ‘दो धारी’ तलवार पर बीजेपी! इतिहास के मुद्दे पर राजपूत खफा, क्या मराठों को नाराज़ करने का जोखिम उठा पाएगी?

पुलिस के अनुसार, यादव मालवीया के तत्कालीन निजी सचिव कुंदन कुमार पांड्या से परिचित थे। जिन पर तत्कालीन राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा से लीक हुआ एसआई भर्ती पेपर प्राप्त करने का आरोप है। पंड्या ने कथित तौर पर पेपर अपने दो साथियों को दिया जिनमें से एक राजकुमार यादव था। इसी मामले में एसओजी ने पांच जून को पांड्या को गिरफ्तार किया था।

वहीं गहलोत ने इस ‘एक्स’ पर लिखा, “मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है कि मेरी सुरक्षा में तैनात जयपुर पुलिस लाइन के एक हेड कांस्टेबल एवं उनके पुत्र को एसओजी ने हिरासत में लिया है।” उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की अपराध में कोई संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करे, मुझे आशा है कि एसओजी बिना किसी दबाव के इस मामले की जांच कर एक तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: केके जानू का निष्कासन: जाट महासभा का गुस्सा फूटा, धनखड़-सत्यपाल मलिक मामले पर घमासान

उल्लेखनीय है कि इस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच एसओजी कर रही है जिसके चलते कई सरकारी अधिकारियों और बिचौलियों की गिरफ्तारी हुई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 2021 में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 859 पदों के लिए विज्ञापन दिया था।

भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक के आरोप सामने आए, जिसके बाद सरकार ने राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) को जांच सौंप दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस प्रकरण में अब तक 54 प्रशिक्षु उप निरीक्षक सहित कुल 120 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैंे।

राजस्थान सरकार ने उक्त परीक्षा रद्द करने या न करने का फैसला लेने के लिए पिछले साल एक कैबिनेट उप-समिति का गठन किया था। समिति ने उच्च न्यायालय में कहा कि मामले की जांच अभी भी जारी है, इसलिए परीक्षा रद्द करना उचित नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: दो वोटर कार्ड और अलग-अलग उम्र? तेजस्वी का डिप्टी CM विजय सिंहा पर वार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles