30.9 C
Jaipur
Sunday, August 10, 2025

राजस्थान के ब्यावर में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 24 से अधिक यात्री घायल

Newsराजस्थान के ब्यावर में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 24 से अधिक यात्री घायल

जयपुर, 10 अगस्त (भाषा) राजस्थान के ब्यावर में रविवार सुबह एक निजी बस टायर फटने के कारण पलट गई जिससे उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी जितेंद्र फौजदार ने बताया कि यह हादसा ब्यावर-जोधपुर राजमार्ग पर गोल चौराहे के पास उस समय हुआ जब हरिद्वार से जोधपुर जा रही बस टायर फटने से पलट गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और महिलाओं व बच्चों समेत कई यात्री घायल हो गए जिन्हें ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फौजदार ने बताया कि मृतक यात्री की पहचान जोधपुर निवासी मोडा (45) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, ‘‘हादसे में एक महिला और एक बच्चे का एक हाथ कट गया। राहगीरों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की।’’

पुलिस ने बस को जब्त कर चालक तथा परिचालक को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि हादसे का कारण सड़क बनाने में इंजीनियरिंग खामी हो सकती है, क्योंकि एक सप्ताह में यह तीसरा हादसा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।’’

भाषा कुंज खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles