31.4 C
Jaipur
Sunday, August 10, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल के तीसरे चरण की परियोजना की आधारशिला रखी

Newsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल के तीसरे चरण की परियोजना की आधारशिला रखी

(तस्वीरों के साथ)

बेंगलुरु, 10 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के तीसरे चरण की आधारशिला रखी।

इस परियोजना पर 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है।

बेंगलुरु मेट्रो के तीसरी चरण की परियोजना ‘‘ऑरेंज लाइन’’ के नाम से भी जानी जाती है। इसकी कुल लंबाई 44 किमी से अधिक होगी, जिसमें 31 ‘एलिवेटेड’ स्टेशन होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि यह बुनियादी ढांचा परियोजना शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करेगी तथा आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगी।

तीसरे चरण में दो गलियारे होंगे: जेपी नगर चौथे चरण से केम्पापुरा (32.15 किमी) तक और होसाहल्ली से कडाबागेरे (12.5 किमी) तक।

आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, अश्विनी वैष्णव और एच डी कुमारस्वामी, केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और वी सोमन्ना, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार भी उपस्थित थे।

इससे पहले, मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल की बहुप्रतीक्षित ‘‘येलो लाइन’’ का उद्घाटन किया, जिससे शहर के आईटी केंद्र को जोड़ने वाले कई अत्यधिक भीड़भाड़ वाले गलियारों में यातायात की भीड़ कम होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की और यात्रा के दौरान विद्यार्थियों से बातचीत की।

जब प्रधानमंत्री का काफिला इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहा था, तो सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग और भाजपा समर्थक एकत्र थे।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles