29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

फिल्म शोले का ‘4के’ संस्करण टीआईएफएफ में दिखाया जाएगा

Newsफिल्म शोले का ‘4के’ संस्करण टीआईएफएफ में दिखाया जाएगा

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) सबसे अधिक लोकप्रिय फिल्मों में से एक ‘शोले’ का अधिक गुणवत्ता वाला ‘4के’ संस्करण तैयार किया गया है जिसे ‘टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ (टीआईएफएफ) में प्रदर्शित किया जाएगा। अगले हफ्ते इस फिल्म के निर्माण के 50 साल पूरे होने वाले हैं।

रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित और अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, जया बच्चन एवं हेमा मालिनी जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी।

शुरुआत में यह असफल रही, लेकिन जैसे-जैसे हफ्ते बीतते गए, इसने अपनी गति पकड़ी और बाद के वर्षों में एक ‘क्लासिक’ फिल्म के रूप में उभरी।

चाहे वह संवाद हो, जय बने अमिताभ और वीरू बने धर्मेंद्र के बीच की दोस्ती हो, संजीव कुमार का ठाकुर के रूप में बदला लेने वाला रूप या हिंदी फिल्म में खलनायक की नयी परिभाषा गढ़ने वाले अमजद खान द्वारा खूंखार डाकू गब्बर सिंह की भूमिका निभाना, इन सभी कारणों से ‘शोले’ पिछले पांच दशकों से पॉप संस्कृति चार्ट में शीर्ष पर बनी हुई है।

‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन’ ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम’ हैंडल पर फिल्म के पोस्टर के साथ इसके ‘4के’ संस्करण के प्रदर्शन की घोषणा साझा की। फिल्म का प्रदर्शन छह सितंबर को होगा।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘‘रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित भारतीय फिल्म ‘शोले’ (1975) अपने निर्माण के 50 साल पूरे होने का जश्न ‘टीआईएफएफ’ (टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) के 50वें संस्करण में एक भव्य कार्यक्रम के तहत विशेष ‘स्क्रीनिंग’ के साथ मनाएगी, जहां फिल्म के ‘4के’ संस्करण को प्रदर्शित किया जाएगा।’’

फिल्म की यह विशेष स्क्रीनिंग छह सितंबर, 2025 को 1800 सीट की क्षमता वाले ‘रॉय थॉमसन हॉल’ में एक भव्य कार्यक्रम में होगी। फिल्म को ‘सिप्पी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ के सहयोग से ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा ‘4के’ में फिर से तैयार किया गया है।’’

भाषा सुरभि संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles