जयपुर, 10 अगस्त (भाषा) राज्य की राजधानी जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार ने मोटरसाइकिल पर सवार कांस्टेबल को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना जयपुर-सीकर राजमार्ग पर उस समय हुई जब कांस्टेबल राजेंद्र कुमार सामोता (36) रविवार सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी के लिए जयपुर पुलिस लाइन जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसके वाहन को टक्कर मार दी।
उसने बताया कि स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
भाषा कुंज खारी
खारी