29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

केंद्रीय मंत्री, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, उपमुख्यमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

Newsकेंद्रीय मंत्री, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, उपमुख्यमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

जम्मू, 10 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कटरा और अमृतसर को जोड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी देने को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र शासित प्रदेश में परिवहन बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से रेलवे में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

प्रधानमंत्री ने रविवार को बेंगलुरु में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई- बेंगलुरु से बेलगावी, पंजाब के अमृतसर से जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक।

सिंह ने उद्घाटन की गई ट्रेन में सवार संवाददाताओं से कहा, ‘यह (कटरा-अमृतसर) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर को उपहार में दी गई चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जिन्होंने 2014 में सरकार की बागडोर संभालने के बाद से इस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है…मुझे नहीं पता कि देश में कोई अन्य रेलवे स्टेशन है जहां चार वंदे भारत ट्रेनें रुकती हैं।’

उन्होंने नयी ट्रेन के लिए जम्मू के लोगों को बधाई दी और कहा कि जब मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था, तब तक कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली रेलवे परियोजना लगभग छोड़ दी गई थी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘2014 में मोदी के चुनाव अभियान की शुरुआत वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेकने से हुई थी। निर्वाचित होने के बाद, उन्होंने कटरा रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया और जब देश में वंदे भारत ट्रेन शुरू की गईं, तो कटरा-दिल्ली खंड के लिए दूसरी ट्रेन को मंजूरी दी गई। वंदे भारत योजना के दूसरे चरण में, जम्मू-कश्मीर को एक और ट्रेन उपहार में दी गई।’

उन्होंने कहा, ‘वैष्णो देवी मंदिर पिछले 11 वर्षों से इन सबका गवाह है। पहली ट्रेन 1972 में जम्मू-कश्मीर पहुंची थी और कश्मीर को ट्रेन से जोड़ने में 50 साल से अधिक का समय लगा।’

उपराज्यपाल ने भी अमृतसर और कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

कटरा रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन समारोह से पहले उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेलवे संपर्क के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की।

भाषा आशीष देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles