29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था: प्रधानमंत्री मोदी

Newsभारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था: प्रधानमंत्री मोदी

बेंगलुरु, 10 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है और यह गति ‘‘सुधार, प्रदर्शन एवं परिवर्तन’’ की भावना से हासिल की गई है।

मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था विश्व स्तर पर 10वें स्थान से बढ़कर शीर्ष पांच में पहुंच गई है और तेजी से शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की ओर अग्रसर है।

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था पर निशाना साधे जाने के कुछ दिन बाद आई है।

बुनियादी ढांचे के विकास पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मेट्रो रेल सेवाएं सिर्फ पांच शहरों तक ही सीमित थीं।

उन्होंने कहा कि आज, मेट्रो रेल नेटवर्क 24 शहरों में 1,000 किलोमीटर से अधिक तक फैला हुआ है, जिससे भारत विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन गया है।

भाषा नेत्रपाल देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles