29 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

चाचा चौधरी अब साबू के साथ गंगा सफाई अभियान पर निकलेंगे

Newsचाचा चौधरी अब साबू के साथ गंगा सफाई अभियान पर निकलेंगे

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) भारत के प्रिय कॉमिक नायक चाचा चौधरी फिर से लौट आए हैं और इस बार वह अपने साथी साबू के साथ गंगा नदी के पानी में गोता लगाकर उन खलनायकों से मुकाबला करेंगे जो नदी को दूषित कर रहे हैं।

चाचा चौधरी को उनकी बुद्धिमत्ता के लिए जाना जाता है और ये कहा जाता है कि चाचा चौधरी का दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज काम करता है

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) और डायमंड बुक्स प्रकाशन के बीच सहयोग के तहत प्रकाशित नवीनतम कहानियां हास्य, एक्शन और पर्यावरण जागरूकता का ऐसा मिश्रण प्रस्तुत करती हैं, जैसा केवल चाचा चौधरी ही कर सकते हैं।

नव प्रकाशित कॉमिक्स इस परिचित जोड़ी को चार नई यात्राओं की ओर ले जाती है जिनमें से प्रत्येक में गंगा पारिस्थितिकी तंत्र के एक अनूठे पहलू पर प्रकाश डाला गया है।

अक्टूबर 2021 में चाचा चौधरी को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर घोषित किया गया था ताकि इसमें बच्चों को शामिल किया जा सके और कॉमिक्स तथा एनिमेशन के माध्यम से नदी की स्वच्छता के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाया जा सके।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles