राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक प्रकरण में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुरक्षाकर्मी की गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में गहलोत पर सीधा हमला बोला है। राठौड़ ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह राजस्थान के युवाओं के सपनों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है, जो अब खुलकर सामने आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकरण में गहलोत के निजी सुरक्षा अधिकारी पीएसओ और उसका बेटा SOG के हत्थे चढ़ चुका है।
आखिरकार… यह रिश्ता क्या कहलाता है
उन्होंने आगे कहा कि यह किसी सामान्य व्यक्ति का मामला नहीं बल्कि उस निजी अंगरक्षक का है जिसके पास वर्षों से गहलोत जी की हर निजी जानकारी तक पहुंच थी। निजी अंगरक्षक के पास सभी निजी जानकारियां होना स्वाभाविक बात है और भ्रष्ट पीएसओ को लंबे समय तक निजी अंगरक्षक रखना गंभीर लापरवाही है। आखिरकार… यह रिश्ता क्या कहलाता है ?
यह भी पढ़ें: ‘दो धारी’ तलवार पर बीजेपी! इतिहास के मुद्दे पर राजपूत खफा, क्या मराठों को नाराज़ करने का जोखिम उठा पाएगी?
क्या है पूरा मामला
SI भर्ती में हुए फर्ज़ीवाड़े मामले में SOG ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के PSO और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा ही कि राजकुमार यादव पूर्व सीएम अशोक गहलोत के PSO थे, जब सीएम थे। जांच में सामने आया है कि आरोपी राजकुमार यादव को परीक्षा से चार दिन पहले ही प्रश्नपत्र मिल गया था। उसने अपने बेटे भरत यादव के साथ ही सत्येंद्र यादव और रवींद्र सैनी को पेपर पढ़वाया था।
भरत यादव लिखित परीक्षा में पास तो हो गया, लेकिन फिजिकल टेस्ट नहीं दे पाया। वहीं, कांस्टेबल सत्येंद्र यादव और रवींद्र सैनी ने न केवल लिखित व फिजिकल परीक्षा पास की बल्कि चयनित भी हो गए। सत्येंद्र यादव ने 12वीं रैंक और रवींद्र सैनी ने 156वीं रैंक हासिल की। एसओजी के एडीजी वीके सिंह के मुताबिक सत्येंद्र यादव को एसओजी पहले गिरफ्तार कर चुकी है। अब राजकुमार यादव और भरत यादव को 12 अगस्त तक रिमांड पर लिया गया है।